बिलासपुर

तहसीलदार की डीजे पर सख्त कार्यवाही

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

तहसीलदार की डीजे पर सख्त कार्यवाही


बिलासपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार एवं एस डी एम के निर्देशानुसार अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर शशिभूषण सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी तारबाहर विजय चौधरी सहित अधिक मात्रा में साउंड बॉक्स, लाउड स्पीकर्स, रेट्रो लाइट्स लगे होने तथा वाहन में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के प्रसारण किए जाने के कारण कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही किया जाकर डीजे मय 2 वाहन CG – 10-AL-3450 एवं CG-10-AF-5072 को जब्त कर थाना तारबाहर के सुपुर्द किया गया उक्त कार्यवाही में डीजे संचालकों को मानक के अनुसार ही संचालन के सख्त निर्देश दिए गए

Back to top button
error: Content is protected !!