कैलाश नगर के पास खेत में मिली अध जली लाश,जांच में जुटी तखतपुर पुलिस

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 16 अप्रैल 2023
तखतपुर – सुबह तखतपुर में जिस युवक की अधंजली लाश मिली जिसकी पहचान कर ली गई है युवक निगार बंद निवासी सूरज लोधी पिता मन्नू लोधी 22 वर्ष बताया जा रहा है जो अकेले अपने घर में रहता था अब पुलिस इस बात का खुलसा करने में लगी है कि युवक को आखिर किस्ने जलाया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कैलाश नगर वार्ड क्रमांक 2 तखतपुर में एक युवक की अध जली लाश मिली थी जहाँ चरवाहा एवम अन्य लोगो ने तखतपुर पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दि गई थाना प्रभारी श्री साहू को सूचना मिलने के बाद तखतपुर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच में जूट गई इस दौरान मृतक की पहचान तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम निगार बंद निवासी सूरज लोधी स्वर्गिय मुन्नू लोधी उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है युवक की दोपहिया वाहन घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर पर मिली है दोपहिया वाहन CG10 BL7729 बेलपान मार्ग पर सड़क किनारे में खड़ी मिली वही फोरेंसिक एवम डॉग एस्काड टीम पहुंच कर आगे की जांच में जूट गई है