बिलासपुर

जो देवी भागवत करा लिए उसे धर्म काम और मोक्ष प्राप्त हो जाती है :- पण्डित राजकुमार शर्मा जी


सीपत में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का पांचवा दिन

भाव के भूखे होते है भगवन

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज गंगा की धारा श्रीमद् देवी भागवत बहती हुई गंगा की धारा है यह कथा जो है यह अमृत की कथा है देवी भागवत कथा में नवरस की कथा है देवी भागवत कथा से 12 ग्रह 12 घाट 12 राशि की पूजा होती है देवी भागवत की कथा से 5 ज्ञानेंद्रीय 5कर्मेंद्रीय पुष्ट हो जाती है l जो देवी भागवत करा लिए उसे धर्म काम और मोक्ष प्राप्त हो जाती है l सीपत नगर में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के प्रतिदिन झांकी के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी होती है कथा में भगवान श्री कृष्ण जी के मां दुर्गा जगदंबा के व भगवान शंकर के कथाओं का वर्णन सचित्र हो रही है l देवी गीत विभिन्न कथाओं का वर्णन करते हुए पंडित राजकुमार शर्मा जी ने कहां की हर गांव हर जगह में मां की प्रति देवी की आराधना होती है मां अपने विभिन्न रूपों में अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए नए नए नामों से जानी जाती है और अपने भक्तों की रक्षा के लिए करती है l भागवत कथा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ बनी हुई है वहीं सीपत में देवी भागवत कथा समिति के द्वारा रोज प्रसाद वितरण का भंडारा कार्यक्रम किया जा रहा है l

Back to top button
error: Content is protected !!