दरगाह प्रभारी महेश शर्मा ने की विधानसभा अध्यक्ष महंत का इस्तकबाल ,चादर चढ़ाई मांगी अमन चैन की दुआएं
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपने करीबी साथी खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली एवं वारिष्ट कांग्रेसी नेता मोहम्मद खां (दरोगा गौंटिया) के निवास पर मुलाकात की जंहा काफी देर तक एकांत पर चर्चा की
@ रविवार होने से लगा की जन्नत ही उतर आई लुतरा की सरजमी पर
______________________________
दर्शनार्थियों का जत्था जगह जगह से बड़ी संख्या में पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में जायरिन पैदल ही लुतरा पहुंचे। दरगाह स्थल के पास मेले जैसा रौनक देखने लायक रही। वहीं शाम को 5 बजे सक्ती से लुतरा शरीफ पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपने करीबी साथी खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली एवं वारिष्ट कांग्रेसी नेता मोहम्मद खां (दरोगा गौंटिया) के निवास पर मुलाकात की जंहा काफी देर तक एकांत पर चर्चा की वहीं इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रदेश उपाध्यक्ष महुआ कल्याण विभाग राजेंद्र धीवर,प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,वारिष्ट कांग्रेस नेता जयंत मनहर,केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, मनोज खरे, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी,शरद दुबे,मोहनलाल पाटनवार,इशाक खान, संतोष गोयल,सफर,
आदि मौजूद रहे वहीं बड़ी संख्या में लोग दरगाह में मत्था टेकने पहुंचे। दरगाह में उर्स के कार्यक्रम के संबध में दरगाह प्रभारी महेश शर्मा एसडीएम मस्तूरी ने बताया कि स्थानीय कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के सालाना उर्स को सफल बनाने में जुटे हुए हैं साथ ही सभी जायरीनों से निवेदन करते हुए कहा गया है कि दरगाह में आए हुए जायरीन प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करें।लगातार सालाना उर्स के अवसर पर दरगाह में रात नौ बजे से महफिले समां हाल उल्माओं का जलसा तकरीर मुशायरा से जायरीनों ने लुत्फ़ उठाया वहीं सोमवार को शानदार कव्वाली का प्रोग्राम किया जाएगा इस अवसर पर के जायरिन मौजूद रहे।