तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने पेड़ को मारते हुए बिजली खंभा को तहस नहस कर दिया, राहगीर बाल बाल बचे


सीपत बलौदा मार्ग पर आए दिन हादसा दुघर्टना होते रहता है क्योंकि यह मार्ग में भारत माला मार्ग निर्माण कार्य पर एनटीपीसी से राखंड एवं गतौरा,हिंडाडिह कोल वासरी में ओवर लोड कोयला गाड़ियों का दिन रात चलना
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज मंगलवार की सुबह सीपत की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 ए,एल 1785 ने लापरवाही तरीके से मारते हुए पेड़ के साथ साथ बिजली खंभा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया संड़को में बिजली तार फैल गया रहा जिससे पूरी तरह आने जाने वाले राहगीरों को खतरा था वहीं बिजली विभाग को ख़बर किया गया फिर बिजली बंद किया गया सीपत बलौदा मार्ग पर आए दिन हादसा दुघर्टना होते रहता है क्योंकि यह मार्ग में भारत माला मार्ग निर्माण कार्य पर एनटीपीसी से राखंड एवं गतौरा,हिंडाडिह कोल वासरी में ओवर लोड कोयला गाड़ियों का दिन रात चलना जो कि गाड़ी चालकों के 24 घंटों चलाना यह दर्शाता है कि चालक सोता ही नहीं है फिर हादसा दुघर्टना तो होगा ही और राहगीरों की जान की कोई कीमत नहीं है वहीं व्यवस्थित मार्ग पर हाईवा ट्रेलर वाहनों के चालक हाई स्पीड गाड़ी चलाते हैं जिससे पूरा मार्ग धूल ही धूल हो जाता है और राहगीरों को कुछ भी दिखाई नहीं देता है जिससे दुघर्टनाएं होती है पुलिस एवं परिवहन विभाग इस हाई स्पीड गाड़ी जैसे हाईवा ट्रेलर आदि वाहनों पर कार्यवाहीं कर अंकुश लगाया जाएं वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब से गतौरा हिंडाडिह कोल वासरी प्लाट शुरू होने पर ही सैकड़ों बड़ी गाड़ियों का रोजाना आना जाना शुरू हुआ है और यहां कोयला डस्ट से परेशान हैं साथ ही गाड़ियों के तेज़ रफ़्तार से तो रोज एक्सीडेंट हो रहा है इस ओर प्रशासन तत्काल कार्यवाही करें
