बिलासपुर
डॉ बाबा साहब ने हम सब को समानता का अधिकार दिया- द्वारिका करें

सीपत ,,,,संविधान दिवस का कार्यक्रम ग्राम पंचायत नारगोड़ा में मनाया गया सर्वप्रथम डॉ भीमराव अम्बेडकरकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों ने सभा को संबोधित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित द्वारिका खरे अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज सीपत परिक्षेत्र ने कहा कि डॉ बाबा साहब ने हम सब को समानता का अधिकार दिया हमको वोट डालने का अधिकार दिया जिसकी वजह से आज हम सम्मानजनक स्थिति में रहते है विशिष्ट अतिथि दिलेंद्र कौशिल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीजेपी शिक्षा प्रकोष्ठ ने कहा कि २०१५ से हम २६ नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में माना रहे है इससे पहले २६ नवम्बर के दिन को हम याद नहीं करते थे २६ नवम्बर १९४९ को संविधान को अंगीकार कर लिया गया था किंतु २६ जनवरी १९५० को लागू किया गया उन्होंने बताया की संविधान के निर्माण के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया था जिसमें २९३ सदस्य थे जिन्होंने २ साल ११ महीने और १८ दिन के अथक प्रयास से हमारे देश के संविधान का निर्माण किया और डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में इसे बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रमिल दास सरपंच प्रतिनिधि प्रजा खरे राजेश्वर कौशिक रामगोपाल उपाध्याय कुँअंर गढ़ेवाल रामशरण गढ़ेवाल पूर्व सरपंच देवप्रसाद सूर्यवंशी उप सरपंच ओम प्रकाश बनर्जी सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे