बिलासपुर

टर्म लोन एवं स्मॉल बिजनेस योजना के लिए आवेदन 5 जून तक

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in


बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 22 मई 2023/ जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए टर्म लोन योजना एवं स्मॉल बिजनेस योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदक 5 जून 2023 तक पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्रमांक 17 में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते है। आवेदक कृषि एवं उद्योग क्षेत्र के व्यवसाय हेतु टर्म लोन योजना एवं सेवा क्षेत्र के व्यवसाय हेतु स्मॉल बिजनेस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आवेदक को अनुसूचित जनजाति वर्ग का, बिलासपुर जिले का निवासी एवं आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आय प्रमाण पत्र ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 3 लाख रूपये से अधिक न हो। आयु-जन्मतिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र अनिवार्य है। आधार, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो संबंधी शपथ पत्र एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स अनिवार्य है।

सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 28 तक
बिलासपुर, 22 मई 2023/

राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिल्हा विकासखण्ड के जिला थोक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 28 मई तक समिति प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार गुप्ता के समक्ष संस्था कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मई को किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!