गोठान में मिले काम से थमा पलायन, सफलता की कहानी
गोबर की आमदनी से आदिवासी किसान ने खरीदा ट्रैक्टर



एक योजना जिससे ग्रामीणों की बदल रही है जिंदगी
बिलासपुर, 24 मई 2023/ किसने सोचा था कि कभी ऐसा दिन भी आएगा कि जब गोबर बेचकर आमदनी की जा सकेगी। गोबर से जिंदगी बदल जाने की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना से ऐसे ही लाखों लोगों की जिंदगी बदल रही है…..संवर रही है। इसकी बानगी कोटा ब्लॉक के शिवतराई गांव में देखने को मिली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर गोठानों में गोबर खरीदी की अभिनव योजना शुरू की गई। शिवतराई के आदिवासी किसान श्री गौरीशंकर सिरसो भी इस योजना का लाभ उठा रहे है। उन्होंने गोबर की आमदनी से एक ट्रैक्टर भी खरीद लिया है। जिससे खेती-किसानी में सहूलियत हो रही है। बकौल श्री गौरीशंकर गोधन न्याय योजना ने उनके परिवार की जिंदगी बदलने का काम किया है।
अपने अनुभव साझा करते हुए श्री गौरीशंकर सिरसो ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद उन्होंने गोबर बेचने की सोची। उनके पास लगभग एक दर्जन मवेशी है। दो से ढाई क्विंटल गोबर मिल जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक 55 हजार 676 किलो गोबर बेच चुके है। श्री सिरसो ने बताया कि पहले चार महीने खेती-किसानी करने के बाद मजदूरी के लिए पलायन करना पड़ता था, लेकिन अब गोधन न्याय योजना के चलते परिस्थितियां बदल गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस योजना से ‘‘पलायन के रद्दा मुंदा गे हे’’। अब हमे रोजगार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ रहा है। उनकी पत्नी भी गोठान में संचालित गतिविधियों से जुड़ी हुई है। सब्जी उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जैसी आर्थिक गतिविधियों से उन्हें भी आमदनी हो रही है। गोबर बेचकर मिले पैसे से परिवार की दैनिक जरूरतें पूरी हो रही है। उनके घर का पूरा खर्च गोबर बेच के मिले पैसों से ही चलता है। उन्होंने जिंदगी बदलने वाली इस योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
डब्ल्यूडीटी के पदों पर दावा आपत्ति 31 मई तक
बिलासपुर, 24 मई 2023/प्रधानमंत्री कृशि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 में स्वीकृत परियोजना अंतर्गत डब्ल्यूडीटी के रिक्त पदों जैसे डब्ल्यूडीटी यांत्रिकी, डब्ल्यूडीटी आजीविका, डब्ल्यूडीटी समूह विकास, लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की पात्र-अपात्र की सूची जारी की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को उक्त सूची में दावा आपत्ति हो तो वह मय अभिलेख सहित स्वयं या पंजीकृत डाक से 25 मई से 31 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।
आत्मानंद स्कूल पचपेड़ी में प्रवेश हेतु लॉटरी 25 को
बिलासपुर, 24 मई 2023/ जिले के मस्तूरी विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पचपेड़ी में कक्षा पहली से बारहवीं तक के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु 25 मई तक आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आवश्यक परीक्षण के बाद पात्रता सूची के अनुसार 25 मई को सवेरे 10.30 बजे लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाएगा। प्राचार्य श्री सी.के. राठौर ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया नोडल अधिकारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ, जनप्रतिनिधियों एवं पालकों की उपस्थिति में नियमानुसार किया जाएगा
आत्मानंद स्कूलों में 168 पदों पर भरती के लिए मिले 11 हजार आवेदन
पात्रता सूची का प्रकाशन 31 मई को
बिलासपुर, 24 मई 2023/ जिले की 7 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संविदा आधार पर 168 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित तिथि तक 11002 आवेदन प्राप्त हुए है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाईन तरीके से 23 मई तक आवेदन लिए गये। जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दयालबंद, चिंगराजपारा, पचपेड़ी, सीपत, बेलपान, करगीकला एवं सकरी में स्कूल शुरू किये जाने है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदनों के परीक्षण उपरांत 31 मई को पात्र-अपात्र आवेदकों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस पर दावा-आपत्ति 31 मई से 4 जून तक लिये जाएंगे। प्रमाण पत्रों का सत्यापन 6 जून से 10 जून तक किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 11 जून को होगा। अंतिम सूची पर दावा-आपत्ति 11 जून से 13 जून तक लिया जाएगा तथा चयन सूची और प्रतिक्षा सूची 15 जून को प्रकाशित की जाएगी। भरती का कार्य कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय चयन समिति की देखरेख में किया जा रहा है