ग्रामीण व बच्चों के आंखों कि जांच जिसमें 75 लोगों का आंख आने वाले कम्जेटिववाईटिस आंख का संक्रमण से पीड़ित परिवार को दी गई दवाएं एवं जानकारी


chif editor
khabar 36 ghar news in
विशेष ध्यान रखें
इस प्रकार आंखों की बिमारियों के जानकारी स्कूल छात्रों को आता है जिसे तत्काल प्राचार्य एवं शिक्षक पालक इस की जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को दी जाएं

खम्हरिया ख़बर 36 गढ़ न्यूज 25 जुलाई 2023 – आंख जांच शिविर का आयोजन कर ग्राम पंचायत बिटकुला के चौक चौराहे आंगनबाड़ी केन्द्र प्राइमरी स्कूल मीडिल स्कुलों में डी.आर.यादव नेत्र सहायक अधिकारी राजेश देवांगन श्रीमती पुष्पलता साहू नेत्र सहायक अधिकारी के द्बारा ग्रामीण व बच्चों का आंखों का जांच की गई जिसमें 75 लोगों का आंख आने वाले कम्जेटिववाईटिस आंख का संक्रमण से पीड़ित परिवार को आवश्यक दवा आईंटमेट देकर उपचार किया गया एवं आंख से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गई जांच शिविर में राजेश साहू सुपरवाइजर मधुलता पाटनवार मितानिन प्रशिक्षका मितानिन सुनीता पाटनवार लीला ठाकुर अनसुईया साहू लक्ष्मी पाटनवार जिमती बाई लता पाटनवार शुकवारा दिलेश्वरी धनुवार विघालय के शिक्षक आगंनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा हमारे

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341