बिलासपुर

मस्तूरी मंगल भवन में बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो का कार्यक्रम सम्मेलन हुआ

सीपत मस्तूरी ख़बर 36 गढ़ न्यूज: आज बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण द्वारा मस्तूरी मंगल भवन में बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो का कार्यक्रम सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं छः ग युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा छः ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी बिलासपुर ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजू सूर्यवंशी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया राजू सूर्यवंशी ने डॉ पलक वर्मा को गुलदस्ता और अम्बेडकर की मूर्ति भेट कर एवं आकाश शर्मा को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया डॉ पलक वर्मा और आकाश शर्मा ने राजू सूर्यवंशी की प्रसंसा करते हुए आभार व्यक्त करते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर कमलेश सोनवानी द्वारिका लास्कर निखिल जायसवाल मीनकुमार काटले रविशंकर सुर्या पदुम दर्वे गुलशन पैगोर बाबा विजय प्रितम भार्गव अमन सूरज पिंटू सक्सेना अनिल सत्यार्थी प्रमोद सूर्यवंशी सचिन भवानी मुकेश खरे समीर सलूजा नवनीत डोंगरे और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!