बिलासपुर-खम्हरियां

जबरदस्त हवा तूफान होने से ग्राम सोठी के बाजार चौक ट्रांसफार्मर के पास का मुख्य खम्भा टूट गया है

खम्हरियां क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठी में जबरदस्त हवा तूफान होने से ग्राम सोठी के बाजार चौक ट्रांसफार्मर के पास का मुख्य खम्भा आज शाम के आंधी तूफ़ान में टूट कर सड़कों पर गिर गया है,जिसके कारण खम्हरियां सोंठी हरदी बाजार का मुख्य मार्ग पर तार पूरी तरह फैला हुआ है वहीं रात्रि होने से सड़कों पर आने जाने वाले वाहनों के लिए हादसा होने का डर लगा हुआ वहीं ग्राम सोठी निवासी रामेश्वर जयसवाल (राजू) ने बताया कि जैसे ही शनिवार शाम 6 बजे के आसपास आंधी तूफान चलना शुरू हुआ पेड़ों से लगने लगा कि जमीन से उखड़ जाएगा वहीं थोड़ी देर बाद ही खंभा टूटने की आवाज के साथ ही पूरी तरह केबल तार सड़कों पर गिर गया जिसकी सूचना तत्काल सीपत बिजली विभाग को दिया गया सूचना मिलते ही सीपत डिविजन ईई राजकुमार चौहान ने कहा कि जल्दी ही लाइनमैन को सोठी भेज दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!