छात्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मंच एक माध्यम है, छात्र देश के भविष्य: दिलीप लहरिया

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

शिक्षक समाज का दर्पण है,तो छात्र देश का भविष्य: दिलीप लहरिया
बहुउद्देशीय हायर सेकंडरी स्कूल खम्हरियां के 25 वर्ष होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ

ख़बर 36 गढ़ न्यूज देखें पढ़ें
मोहम्मद नज़र की रिपोर्ट
सीपत,,,, बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खम्हरिया की तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह एवम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आज संपन्न हुआ कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया एवम अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक एवम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया वार्षिक उत्सव में बच्चो के द्वारा छत्तीसगढ़ के संस्कृति लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लहरिया ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मंच एक माध्यम है,बच्चो को शिक्षा के लिए जागरूक होना आवश्यक है
शिक्षक छात्रों की भविष्य के कर्णधार है शिक्षा समाज को नई दिशा प्रदान करती है l आप लोगों में मुझे क्षेत्र में सेवा का अवसर इसके मैं हमेशा आप लोगो का मैं ऋणी रहूंगा l क्षेत्र के विकास के मैं आपके सहयोग से अपनी आवाज बुलंद करता रहुंगा l आपका आशीर्वाद मुझे इसी तरह हमेशा मिलती रहे l
स्कूली खेल कूद वार्षिक प्रतियोगिता के तीन प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्रा सरला ठाकुर को हीरो रेंजर सायकल, प्रशस्ति पत्र नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया व अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मस्तूरी विधानसभा दिलीप लहरिया विशिष्ठ अतिथि प्रदीप पांडेय अध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब बुटन पाटनवार प्रमिलदास मानिकपुरी प्रमोद जायसवाल महेंद्र कश्यप घनश्याम नेताम शेषनारायण साहू नंद कुमार साहू सुरेश सोनझरी उमेश कश्यप मोती किशोर जायसवाल बहुउद्देशीय हायर सेकंडरी स्कूल खम्हरियां के प्राचार्य बलराम यादव सचिव के एल साहू सहित स्कूल के प्रबंधक अहमद मोमिन रामखिलावन साहू सहित अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे