बिलासपुर

स्वीप अन्तर्गत शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाषण, क्विज एवं शिविर का आयोजन

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

ख़बर 36 गढ़

कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मोबाईल पर उक्त ऐप को डाउनलोड भी किया

सीपत – शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत में मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यार्थियों की भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मिडिया की भूमिका विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कु. शालिनी बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान पर एवं मतदान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता में चन्द्रभान सिंह मरावी एम.ए. तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी प्रथम स्थान पर रहें।

नये मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए एवं पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं के आधार को वोटर आईडी से लिंक करने हेतु शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में इस हेतु फार्म 6 एवं फार्म 6 (ख) को भरने एवं जमा करने की कार्यवाही करने से अवगत कराया गया। शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु एवं मतदाता के वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने हेतु वोटर हेल्प लाईन ऐप की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मोबाईल पर उक्त ऐप को डाउनलोड भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने

में स्वीप प्रभारी डॉ. शुभ्रा मिश्रा, प्रोफेसर जीवन प्रभाकर गोरे, डॉ. आर. एन. पटेल, डॉ. एम.डी. स्वर्णकार, डॉ. राम प्रसाद चन्द्रा, डॉ. के. वेणु आचारी, डॉ. श्वेता जायसवाल, प्रोफेसर शत्रुहन घृतलहरे एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्रायें मिथलेश श्रीवास, रागनी कश्यप, राम सिंह, अजय पाण्डेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!