ब्लैक डार्क फिल्म एव बुलेट पर यातायात की कार्यवाही 35 वाहनों से 10,500/- का समन शुल्क काटा गया

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन)

ब्लैक डार्क फिल्म एव बुलेट पर यातायात की कार्यवाही 35 वाहनों से 10,500/- का समन शुल्क काटा गया
News
बिलासपुर {मोहम्मद जुनैद खान} उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू के दिशा निर्देश पर शहर की तमाम यातायात पेट्रोलियम को निर्देश दिया गए कि यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको एवं मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट एवम अन्य वाहनों पर कार्यवाही की जावे, इसी के तारतम्य में आज सहायक उप निरीक्षक डी.डी.सिंह एवं उनकी टीम प्रधान आरक्षक तरुण निर्मालकर आरक्षक यासीन हुसैन,रोहित साहू एवं सदानंद धुरी द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान 14 मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट को रोक कर जांच के पश्चात थाना यातायात कार्रवाई हेतु भेजी गई एवम पेट्रोलिंग दौरान कार के शीशे में डार्क फिल्म लगी हुई मिली जिसे निकलवा कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई,आज की कार्यवाही में कुल 35 वाहनों से 10,500/- का समन शुल्क काटा गया