सीपत खम्हरियां

सीपत भाजपा मंडल ने दी मासूम तेजस साहू को श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

तेजस सिर्फ एक परिवार का बेटा नहीं , वह हम सबका बच्चा था। इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है : दीपक शर्मा

दुख के इस घड़ी में परिवार के साथ सीपत भाजपा परिवार साथ है, दी तेजस साहू को श्रद्धांजलि

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत खम्हरियां/ हरेली पर्व की रात हुए दर्दनाक हादसे में मासूम तेजस साहू की मृत्यु पर रविवार को सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ खम्हरिया गांव पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तेजस सिर्फ एक परिवार का बेटा नहीं था, वह हम सबका बच्चा था। इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। प्रशासन को चाहिए कि आगे ऐसा ना हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। भाजपा पदाधिकारियों ने खम्हरिया पहुंचकर तेजस साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।
गौरतलब है कि यह हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब खम्हरिया निवासी मोहनलाल उर्फ भोला साहू का परिवार शिव शक्ति पीठ उच्चभट्टी से दर्शन कर लौट रहा था। झलमला के तुंगन नाले में तेज बारिश के कारण आए उफान का अंदाज़ा न लग पाने के चलते कार बह गई थी। कार तो अगले दिन मिल गई थी, लेकिन 3 वर्षीय मासूम तेजस का शव तीन दिन बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर बाबुल की झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला।
इस घटना ने समूचे अंचल को शोक में डुबो दिया है। रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के साथ महामंत्री सतीश पटनवार, हरिकेश गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, मंडल उपाध्यक्ष अभिलेश यादव, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, शिव साहू, नंदिनी साहू, रमन गिरी गोस्वामी, बलराम पटनवार, संतोष लास्की,महेंद्र साहू, तुषित पटनवार, बलदाऊ यादव, प्रमोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुल-पुलियों की समुचित मरम्मत, चेतावनी संकेत और सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाएं

Back to top button
error: Content is protected !!