बिलासपुर

ग्राम मटियारी में अवैध गांजा बेचने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh news sipat bilaspur

आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया



जप्ती मादक पदार्थ गांजा
2 किलो ग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपये
                            
नाम आरोपियों सारदा शिकारी पति सचिन शिकारी उम्र 35 साल निवासी शिकारी मोहल्ला मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat bilaspur


ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा पु से) के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 27.07.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मटियारी में एक महिला नव निर्माण ढाबा मेन रोड के पास के गांजा बिक्री करने के लिए रखा, सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा टीम गठीत कर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपिया सारदा शिकारी पति सचिन शिकारी उम्र 35 साल निवासी शिकारी मोहल्ला मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से एक काला रंग के पीट्टू बैग के अंदर रखा हुआ दो किलोग्राम मादक पदार्थ गंाजा कीमती 20,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपिया के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
       उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्र आर कौशल प्रसाद,  आरक्षक प्रकश जगत, ज्ञानेश्वर यादव दीपक साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!