धनिया में 45 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण का हुआ समापन
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
ख़बर 36 गढ़
धनिया – केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्किल इंडिया मिशन के तहत सिलाई मशीन प्रशिक्षण योजना चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में ग्राम धनिया में 45 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के 21महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया,जिसका बुधवार को समापन हुआ समापन में
महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल उपस्थित रहे। इस बीच संबोधन में जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की आर्थिक संपन्नता और आत्मनिर्भरता के लिए मोदी जी संकल्पित हैं, इसलिए महिलाओं के हित में मोदी जी ने अनेक फैसले लिए हैं,स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात हो चाहे विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भरता की बात चाहे महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए शौचालय निर्माण की बात हो चाहे मुस्लिम महिलाओं के आत्मसम्मान को ध्यान में रखकर तीन तलाक समाप्त करने की बात हो मोदी जी ने हर क्षेत्र में महिलाओं के आगे बढ़ने के लिए कदम उठाया है। समापन कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलेंद्र कौशिल,सरपंच तुषित पाटनवार,बलराम पाटनवार,पुष्पेंद्र दास महंत, सरजू दास,निर्मल दास, बबिता पाटनवार,सुलोचना,रानु रात्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं उपस्थित रहे