जुलाई माह में यातायात को प्रभावित करने वाले ऑटो वाहनों पर की गई कड़ाई से कार्यवाही


chif editor
khabar 36 ghar news

जुलाई माह में यातायात को प्रभावित करने वाले ऑटो वाहनों पर की गई कड़ाई से कार्यवाही

बिलासपुर – (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 5 अगस्त 2023 यातायात पुलिस सुगम यातायात व्यवस्था हेतु ऑटो पर माह जुलाई में अलग-अलग अभियान चलाकर शहर के चौक चौराहों व पेट्रोलिंग के दौरार बेतरतीब खड़ी आटो,तेज रफ्तार से,नोपार्किंग में,खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालो से,रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले आटो वाहनों पर कड़ाई से कार्यवाही की गई,जिसमे माह जुलाई 2023 में 62 आटो से 64,500 के चलान कटे गए

अवैध शराब परिवहन करने तथा सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराने वालों पर सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
दो आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर शराब जप्त
* एक आरोपी के कब्जे से तलवार किया गया
जप्त
दीपेश शर्मा पिता राकेश शर्मा निवासी नगोई
स्कूल के पास सरकंडा
दिनेश कुमार पटेल पिता स्व रघुवर पटेल
निवासी पटेल मोहल्ला ग्राम परसाही सरकंडा
विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व पिता मंगल राम गंधर्व
निवासी स्कूल के पास चिंगराजपारा सरकंडा
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत अवैध कार्य करने वालों तथा असामाजिक तत्वों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) श्री मती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र मे होने वाले नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया है दौरान पतासाजी के टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कीया गया जिसमें खमतराई चौक नगोई रोड में एक व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपेश शर्मा बताया जिसके पास से 10 लीटर हाथ भट्टी का तैयार किया गया महुआ शराब तथा ग्राम परसाही के पटेल मोहल्ला से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश कुमार पटेल बताया जिसके कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी का बना हुआ देसी महुआ शराब जप्त किया गया इस तरह दोनों आरोपियों से कुल 30 लीटर हाथ भट्टी का महुआ शराब जप्त किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । इसी तरह दौरान पतासाजी पेट्रोलिंग के पुलिस टीम के द्वारा चिंगराजपारा स्कूल चौक के पास एक व्यक्ति विक्रम उर्फ जोधर गन्धर्व को धारदार तलवार के साथ पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया इस तरह पुलिस टीम द्वारा कुल 3 आरोपियों को आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय पेश किया गया।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*