चोरी करने की फ़िराक से रात्रि में घर अंदर घुसने वाले चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार


chif editor
khabar 36 ghar news in sipat
चोरी करने की फ़िराक से रात्रि में घर अंदर घुसने वाले चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

00 रोहित सूर्यवंशी पिता निरंजन सूर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छग ,,,,,,,,
सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 13 अगस्त 2023:- प्राथी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12 अगस्त के रात्रि रोहित सूर्यवंशी निवासी सीपत का चोरी करने की नियत से घर अंदर घुसा था की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर आरोपी रोहित कुमार सूर्यवंशी को दिनांक 13/ 8 /2023 के 13.00 बजे गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 282 बृजमोहन कश्यप आर 1099 शिवराम नेताम 314 सुभाष मरावी की विशेष भुमिका रही।
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*