अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार , जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र की कार्यवाही


khabar 36 ghar news in

*अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार , जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र की कार्यवाही* …


बिलासपुर/-{जुनैद खान } 18 अगस्त 2023 निजात अभियान के तहत बिलासपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है पहला मामला सकरी थाना का है पुलिस को सूचना मिली की एक महिला अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रही है जिस पर सकरी पुलिस ने मौके पर दबीश दी जहां बगीचा पारा अमेरी निवासी कांतिबाई बघेल को पकड़ा गया जांच में आरोपी शांतिबाई बघेल के कब्जे से देसी शराब 59 पाव किमत 9120 रुपए जप्त किया |
____________________________
वही दूसरा मामला
____________________________
बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरतोरी में अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना पर ने पुलिस ने दी दबिश दी जहां बरतोरी निवासी आराेपी कीर्ति कुमार कश्यप के कब्जे से 203 पाव देसी शराब कीमत ₹16240 जप्त किया गया दोनों ही मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत करवाई की है

हमारे “ख़बर 36 गढ़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*