रोका-छेका एवं गौठान को लेकर भाजपा नेता सुर्या ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन


chif editor
khabar 36 ghar news in sipat

रोका-छेका एवं गौठान को लेकर भाजपा नेता सुर्या ने एसडीएम व जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के किसान अपने फसल को लेकर अत्यंत चिंतित है जिस तरह से गांव में दूसरे जगह से लेकर गाय /बैल को को छोड़ दिया जा रहा है जंहा गाय बैल पूरा फसल को खाऐ जा रहे हैं जिला व जनपद अधिकारी इस ओर किसी भी प्रकार ध्यान नहीं दिये जा रहे हैं वहीं भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या ने आज सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी सहित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही रोका छेंका द्वारा संचालित कांग्रेस की इस योजना को आडे हाथों लेते हुए कहा कि रोका,छेका कहां है गौठान योजना के नाम पर कांग्रेस सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर दिए पर जमीनी हकीकत क्या है सरकार आकर गौठान को देखें इस तरह की सारी योजनाएं सिर्फ कागजों पर है धरातल पर बिल्कुल भी नहीं है दो महीना पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गौठान जा रहे थे तो भूपेश बघेल व्यंग कर रहे थे आज गौठान में गायों के बैठने लायक कोई व्यवस्था नहीं है जिससे गायों को वहां रखा जा सके भूपेश बघेल सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है कम से कम छोटा-छोटा प्रयास कर लेते तो आज किसान परेशान नहीं होते , पिछले चुनाव में यह किसान धान बोए थेे इस बार कांग्रेस के लिए धनिया बोने के लिए तैयार है किसान

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341