दशहतगर्दी फ़ैलाने वाले 13 आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार .


chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

दशहतगर्दी फ़ैलाने वाले 13 आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार .

बिलासपुर/-{ जुनैद खान } जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में मारपिट की घटना को अंजाम देकर दशहतगर्दी फ़ैलाने वाले आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दो अलग-अलग मामलों में तखतपुर पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है |
1/- 8 अगस्त 2023 को प्रार्थी शिवचरण डहिरे ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आपसी रंजिश को लेकर ढनढन गांव के सरपंच और उनके अन्य साथियों ने मिलकर युवक की पिटाई की थी,
जिस पर तखतपुर पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद उमेश ध्रुव ,नरेंद्र, दिनेश निर्मलकर, शिवम निर्मलकर, हरीश कौशिक, निरंजन लाल मल्लू,गोंड अजय केवट, रमेश मरावी आकाश साहू ,संजय साहू को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया|
2/- ढनढन शासकीय मिडिल स्कूल के शिक्षक रामकुमार दुबे ने 8 अगस्त 2023 को तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह स्कूल से घर जा रहे थे तो गांव के अशोक अनंत और शिवचरण दहीरे स्कूल भवन बनाने की बात पर विवाद करने लगे जिसके बाद शिक्षक के साथ मारपीट की जिसकी शिक़ायत के बाद तखतपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341