मस्तूरी-सीपत

मस्तूरी का जनसेवक डॉ प्रेमचंद जायसी ने मस्तूरी विधानसभा 32 अ.जा.से की दावेदारी, दोनो ब्लॉक अध्यक्षों को दिया अपना आवेदन

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in khamariya sipat

*मस्तूरी का जनसेवक डॉक्टर प्रेमचंद जायसी ने मस्तूरी विधानसभा 32 अ.जा. से की दावेदारी और दोनो ब्लॉक अध्यक्षों को दिया अपना आवेदन*
———————————-


मस्तुरी-सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 21 अगस्त 2023 :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी ने विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 32 मस्तुरी (अ.जा.) से आज अपना दावेदारी के लिए विधिवत आवेदन प्रस्तुत कर दी है। उन्होने मस्तुरी विधान सभा के दो ब्लाक क्रमशः मस्तुरी और सीपत दोनो अध्यक्ष को कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई प्रपत्र में अपना संपूर्ण जानकारी योग्यता की भरकर सौपा और पावती ले ली है ।*
जैसे कि पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों संबंधित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पास दावेदारों का अपने-अपने ब्लाक मुख्यालय में ब्लाक अध्यक्ष के पास आवेदन दावेदारी के लिए जमा करने का सिलसिला पूरे सबाब पर है। उसी तर्ज पर डाक्टर जायसी द्वारा मस्तुरी क्षेत्र के मजबूत कांग्रेसी और कट्टर समर्थकों के साथ विधिवत आवेदन जमा किया गया है ।
डाक्टर जायसी इसके पूर्व लोकसभा जाजगीर से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया था । चुनावी रणनीति में पंचायत चुनाव का भी उन्हे गहरा अनुभव है । जिला पंचायत सभापति जांजगीर के रूप में उनके कार्यशैली का बखूबी प्रशंसा लोग आज भी करते हैं। मूलतः मस्तूरी विधान सभा का स्थायी निवासी डाक्टर जायसी के दावेदारी की चर्चा मस्तुरी क्षेत्र में खूब चल रही है। राजनीतिक गतिविधियों में चुनाव लड़ने और जीत दर्जकर कुशल नेतृत्व करने के लिए इनका परिवार शुरू से है। पंचायत व सहकारिता चुनाव में न केवल डाक्टर जायसी अपितु उनके माता पिता दोनो खासा अनुभव रखते हैं ।
मस्तुरी से दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त है पर पिछले कई वर्षों से यहां बूथ से लेकर सेक्टर व जोन में जायसी जी अपनी सक्रियता बनाये हुए हैं। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले मस्तुरी जो कि कुछ पंचवर्षीय से भाजपा के झोली में लगातार जा रही है । बताते चलें कि अगर इनको कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाता है तो निश्चित ही इसबार यह सीट कांग्रेस के झोली में आने से कोई रोक नही पायेगा। ऐसी चर्चाएं गली चौराहे पर चल रही है। मगर अब देखना यह होगा कि योग्यता के मापदंड में प्रत्याशी चयन के लिए क्या कांग्रेस कमेटी डाक्टर प्रेमचंद जायसी को स्वीकार करता है। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
विभिन्न चुनाव में अपने क्षेत्र से कांग्रेस को बढ़त दिलाने वाले कुशल कार्यकर्ता इनके टीम में शामिल है। जिनमें प्रमुख रूप से वीरेन्द्र शर्मा (पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अविभाजित ब्लाक मस्तुरी),रवि श्रीवास चुनाव संचालक व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी ,बजरंग चंद्राकर अध्यक्ष पिछड़ावर्ग ब्लाक अध्यक्ष, बद्री प्रजापति पूर्व जनपद सदस्य जोंधरा,तारा चंद वर्मा जोन प्रभारी चिल्हाटी ,अमृत राठौर जोन प्रभारी मस्तुरी, अखिलेश दुबे पूर्व सरपंच पाराघाट,राजा खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सीपत अजय शर्मा जोन अध्यक्ष जयरामनगर, उदय भार्गव वरिष्ठ कांग्रेस नेता टिकारी, उमा खरे,शशिकला सूर्यवंशी , राजू सूर्यवंशी उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सीपत क्षेत्र, मनोहर पात्रे ब्लाक अध्यक्ष कामगार कांग्रेस संगठन, विजय गुप्ता अध्यक्ष सेवा दल सीपत , संतोष भोई पुर्व सरपंच सीपत नगर पंचायत, रविन्द्र जायसी प्राचार्य गुरूघासीदास महा विद्यालय पचपेड़ी, मीन कुमार काठले,रमेश केशकर,ऋषभकांत विजय,रघुनंदन लहरे शिक्षक टी आर के विद्यालय जोंधरा, अमेश काठले, शेष नाथ केवट, धनी केवंट, विष्णु केवट , वकील पटवा, उमेंद चंदेल, सुरेश दुबे,निखिल जायसवाल विजय अमन सूरज , प्रीतम भार्गव आदि

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!