बिलासपुर

लगरा: समाजिक संस्था सेवा ने एक नई पहल गौ धन की सुरक्षा के लिए बढ़ाया एक कदम ? khabar 36 Garh news bilaspur

मवेशियों को रेडियम बेल्ट पहना कर , रात्रिकालीन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव करने प्रयास 



    
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: वर्षा जनित आकस्मिक दुर्घटना से बचाव हेतु समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा प्रति वर्ष सावन के प्रथम सप्ताह में गौ धन को रेडियम बेल्ट पहना कर उसे रात्रिकालीन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु प्रयास किया जाता रहा है | इस वर्ष भी गौ भक्त पियूष श्रीवास्तव जी के नेतृत्व व हंगर फ्री बिलासपुर के सदस्य महेंद्र माखीजा , युवा आर्किटेक्ट विवेक यादव के सहयोग तथा सीपत क्षेत्र के युवा शिव भक्त विनय यादव , प्रमोद यादव , अमर यादव , मास्टर राघव श्रीवास्तव व विशाल तथा वैभव तंबोली , जागरूक शिक्षक चरण दास महंत के सतत प्रयासो से ग्राम लग़रा व सेंदरी बाय पास के हाईवे पर विचरण कर रहे गौ धन को रेडियम बेल्ट पहना कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई |  इस करुणामयी कार्य को प्रोत्साहित करते हुए संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक माधव मुजुमदार , रेखा आहुजा व ऑक्सिजन मेन राजेश खरे तथा सतराम जेठमलानी ने कहा, कि इस छोटे पर महती प्रयास से रात को बड़े वाहनों की आवाजाही से होने वाली तत्कालीन दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!