बिलासपुर

फाटक को अधिक समय तक बंद करने की वजह से स्कूली बच्चें ,ग्रामीण,गाड़ियां को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

मस्तूरी/- ख़बर 36 गढ़ न्यूज

जयराम नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित समपार फाटक को अधिक समय तक बंद करने की वजह से स्कूली बच्चों ,ग्रामीण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
ज्ञात हो कि स्टेशन से चंद कदम दूरी पर समपार फाटक स्थित है यह फाटक में आने जाने वाले ग्रामीणों के अलावा भारी भारी वाहनों का दबाव बना होता है और फाटक घंटों बंद होने की वजह से गाड़ियों की काफी लंबी कतारें लग जाती है। फाटक खुलते ही दोनों ओर से लोग आपाधापी में समपार फाटक पार करना लोगों के लिए काफी कठीनाई भरा पल होता है। व्यवसायिक दृष्टिकोण से जयरामनगर को गढ़ माना जाता है। जहां आसपास सहित दूर-दराज से भी फुटकर व्यापारी व ग्रामीणों का आना-जाना निरंतर जारी रहता है ।वही क्षेत्र में आसपास तीन कोलवाशरी,डामर पावर प्लांट, सहित ग्राम भनेशर में प्रतिष्ठित संत जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल ,जयराम नगर में सरस्वती शिशु मंदिर एवं शहीद भगत सिंह उच्च माध्यमिक शाला एवं अन्य निजी शिक्षण संस्थान संचालित है जहां हजारों बच्चों को अध्यापन के लिए निर्धारित समय पर पहुंचना होता हैं पर फाटक बंद होने की वजह से नहीं पहुंच पाते। यही नहीं बल्कि घंटों बंद फाटक में शासकीय वाहन 108,106,112,भी सामिल है जिन्हें भी अपना वाहन पार करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है। शासन आम जनता को सुविधाएं पहुंचाने के लिए इस तरह की वाहन संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया है जिसका जाम में फंसे होने पर मरीज या संबंधित वाहन काम पर निकला होगा उस पर ऐसे समय में क्या बितता होगा कल्पना लगाया जा सकता है।
इस समपार फाटक का घंटो बंद रहने के पश्चात खुलने पर दोनों ओर से दबाव बढ़ जाता है। जल्दबाजी के चक्कर में सायकल मोटरसाइकिल सवार लोग अक्सर जमीन पर गिरते देखे जा सकते हैं। वहीं बड़ी-बड़ी गाड़ियों के चालक हार्न बजाते हुए अपनी गाड़ी को पार करते हैं इस दौरान दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी है परंतु किसी ने भी पहल करना उचित नहीं समझा।
गत दिवस जयरामनगर स्टेशन में नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे बिलासपुर सांसद अरुण साव व क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी एवं रेलवे डीआरएम को 2400 स्थानीय लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर ओवरब्रिज को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में चर्चा की साथ ही फाटक के पास अंडर ब्रिज निर्माण करने की मांग रखे थे। इस समपार फाटक पर बढ़ते दबाव व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अंडरब्रिज का निर्माण निहायत ही आवश्यक समझा जा रहा है। शासन-प्रशासन समय रहते इस पर पहल करे तो ग्रामीणों पर मेहरबानी होगी।
क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के छूट भैया नेताओं द्वारा छोटी-छोटी बातों पर श्रेय लेने सोशल मीडिया पर होड़ मचाए रहते है पर जनहित के इस कार्य को पहल कराने में किसी को भी रुचि नहीं है जो क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।

—–अप डाउन दोनों दिशाओं से गाड़ियों की निरंतर आवाजाही बना होता है इसलिए फाटक खुलवाने की परिस्थितियां नहीं बन पाती। और समय अधिक लगता है।

आर.के.गुप्ता
रेलवे स्टेशन मास्टर जयरामनगर

Back to top button
error: Content is protected !!