बिलासपुर

पचपड़ी थाना अंतर्गत बीते दिनों खेत के पास मृत पाये गये 2 ग्रामीणों की मौत, वजह करंट प्रभावित तार …

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

पचपड़ी थाना क्षेत्र , बीते दिनों खेत के पास मृत पाये गये 2 ग्रामीणों की मौत की वजह करंट प्रभावित तार* …
___________________________




बिलासपुर/-{जुनैद खान} जिले के पचपड़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों खेत के पास मृत पाये गये 2 ग्रामीणों की मौत की वजह करंट प्रभावित तार की चैपेट में आना था | पीएम रिपोर्ट का खुलासा के बाद अारोपी खेत के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है ग़ैरतलब है कि थाना पचपेड़ी में मृत्क राजेश यादव एव लखन केवट के मृत्यु के संबंध में अपराध दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया था


____________________________
मृतक के संबंध में पीएम रिपोर्ट सीएचसी से प्राप्त होने पर मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शोक पाया गया मर्ग जांच के दौरान गवlहों का कथन लिया गया गवाहों ने कथन में बताया कि देवचरण केवट अपने सब्जी बlड़ी के चारो ओर बिजली तार फैला कर रखा है जिसकी चपेट में आकर राजेश यादव एवं लखन केवट की मृत्यु हो गई मर्ग जांच के आधार पर अारोपी देव चरण केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270 / 23 धारा 304 भादवी दर्ज कर विवेचना की गई आरोपी को हीरासत में लेकर पूछ्ताछ किया गया
____________________________
आरोपी द्वारा बताया गया की सब्जी चोरी रोकने के लिए उसने अपने खेत बlड़ी के चारों ऑर बिजली करंट युक्त तार बिछाया था जिसकी चपेट में आकर मृतक राजेश यादव और लखन केवट की मृत्यु हो गई आरोपी के कथन के आधार पर ,बिजली तार सोलर पैनल , झटका मशीन , बैटरी जब्त किया गया आरोपी देव चरण केवट पिता जेठू राम केवट 45 वर्ष निवासी बसंतपुर को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!