राहुल सोनवानी ने मस्तूरी उम्मीदवार के लिए जमा किया आवेदन-पत्र,रैली के शक्ल में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष कार्यलय


khabar 36 ghar news in sipat
मस्तूरी विधानभा क्षेत्र के लिए 12 वर्षों से पार्टी के विभिन्न पदों में रहकर क्षेत्र के समस्याओं को हल किया एवं कांग्रेस पार्टी के लिए सत्यनिष्ठा ईमानदारी चुनाव से लेकर हर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई है:– राहुल सोनवानी

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) – मस्तूरी के ज़िला पंचायत सदस्य एवम् जिले के सभापति राहुल सोनवानी ने जोंधरा से खौंधरा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मस्तूरी विधानसभा से उपयुक्त उम्मीदवार हेतु टिकट प्राप्ति के लिए अपने क्षेत्र सीपत ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर जी के पास जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर राहुल सोनवानी ने कहा कि वे मस्तूरी विधानभा क्षेत्र के लिए 12 वर्षों से पार्टी के विभिन्न पदों में रहकर क्षेत्र का समस्याओं को हल किया और कांग्रेस पार्टी के लिए सत्यनिष्ठा ईमानदारी से चुनाव से लेकर हर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई है ।विगत 5 वर्षों से क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य रहते हुए सतनामी समाज के 25 गाँवो में परम पूज्य घासीदास बाबा जी जयंती ज़ोर-सोर से धूमधाम से मनाते आ रहें है एवं क्षेत्र के 3 जगह भागवत का आयोजन कराया है । क्षेत्र की माँग पर अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र 25 गाँव के अलावा पूरे मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में नाली निर्माण , विभिन्न सड़क निर्माण मुक्तिधाम , पचरी,डब्लूबीएम सड़क,तालाब सौंदरीकरण,आँगनबाड़ी भवन के साथ साथ 4 जगहों पर उपस्वास्थ्यकेंद्र सहित अनेकों विकास कार्य कराया है साथ ही समय समय पर विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन कराते रहे हैं । इस अवसर पर पूर्व सरपंच बूटन पाटनवार कछार सरपंच रामखेलावन यादव , पूर्व जनपद सदस्य एवं सरपंच मोहन लाल पाटनवार खम्हरियां, कुकदा पूर्व सरपंच अजय पांडेय कौड़िया पूर्व सरपंच अनिल राठौर नवागाँव सारंच बलराम रजक , राँक उपसरपंच पंकज राठौर , दर्राभाठा सरपंच पीतांबर सिदार , इशाक ख़ान मुनीम ख़ान , दीपक ठाकुर , पूर्व सरपंच गुडी जीवराखन सूर्यबंशी , सीपत पूर्व सरपंच संतोष भोई , जनपद सभापति मेघासुनील भोई महिला समिति अध्यक्ष सुमित्रा बाई युवा कांग्रेस ब्लॉक महासचिव देशभक्त धृतलहरे पूर्व अध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब कमल गुप्ता सहित विभिन्न समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341