Uncategorized

जिला जनसंपर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार
कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

गरीब परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जनदर्शन में मिला राशनकार्ड

लगभग 200 लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर दिया आवेदन
बिलासपुर, 22 नवम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक बड़े इत्मीनान से लगभग 200 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना। तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वयं गंभीर किस्म के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को वाट्सएप कर उनका निराकरण करने कहा। उन्होंने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 13 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित करवाया।
कलेक्टर से आज तहसील बोदरी के ग्राम सारधा के ग्रामीणों ने प्रभारी संस्था प्रबंधक द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए खाद्य नियंत्रक को जांच करने के निर्देश दिए। बहतराई वार्ड के श्री रोशन यादव, श्री हरीश साहू सहित अन्य लोगों ने नगर निगम द्वारा तोड़े गए मकानों की एवज में उसी जगह पर मकान की मांग की। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को मामले की जांच करने कहा। उसलापुर के वार्ड के शांति नगर रहवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर नल जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने और नाली निर्माण करवाने की मांग की। ग्राम भेलनाडीह के श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 130 के अंतर्गत तोड़े गए मकान की मुआवजा राशि देने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को मामले का परीक्षण करने कहा। ग्राम पंेडारी श्री नंदकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 130 ए के विस्तार के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि दिलवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम कोटा को जांच के निर्देश दिए। जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज ने कोटा विकासखण्ड के सेवा सहकारी समिति चपोरा में नलकूल खनन करवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने पीएचई के कार्यपालन अभियंता को मामले को सौंपा। नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 1 की श्रीमती मांेगरा बाई सहित अन्य लोगों ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत लंबित पट्टा अधिकार दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम मस्तूरी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। देवरीखुर्द वार्ड नं 42 की श्रीमती बीटावन बाई देवांगन ने अपने मकान का कब्जा दिलवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना घर अपनी बेटी दमाद को रहने दिया था लेकिन अब बेटी दमाद बहुत परेशान कर रहे है। घर भी खाली नहीं कर रहे है। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण योजना अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला जनसंपर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार
कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं
गरीब परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जनदर्शन में मिला राशनकार्ड
लगभग 200 लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर दिया आवेदन
बिलासपुर, 22 नवम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक बड़े इत्मीनान से लगभग 200 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना। तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वयं गंभीर किस्म के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को वाट्सएप कर उनका निराकरण करने कहा। उन्होंने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 13 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित करवाया।
कलेक्टर से आज तहसील बोदरी के ग्राम सारधा के ग्रामीणों ने प्रभारी संस्था प्रबंधक द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए खाद्य नियंत्रक को जांच करने के निर्देश दिए। बहतराई वार्ड के श्री रोशन यादव, श्री हरीश साहू सहित अन्य लोगों ने नगर निगम द्वारा तोड़े गए मकानों की एवज में उसी जगह पर मकान की मांग की। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को मामले की जांच करने कहा। उसलापुर के वार्ड के शांति नगर रहवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर नल जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने और नाली निर्माण करवाने की मांग की। ग्राम भेलनाडीह के श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 130 के अंतर्गत तोड़े गए मकान की मुआवजा राशि देने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को मामले का परीक्षण करने कहा। ग्राम पंेडारी श्री नंदकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 130 ए के विस्तार के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि दिलवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम कोटा को जांच के निर्देश दिए। जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज ने कोटा विकासखण्ड के सेवा सहकारी समिति चपोरा में नलकूल खनन करवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने पीएचई के कार्यपालन अभियंता को मामले को सौंपा। नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 1 की श्रीमती मांेगरा बाई सहित अन्य लोगों ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत लंबित पट्टा अधिकार दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम मस्तूरी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। देवरीखुर्द वार्ड नं 42 की श्रीमती बीटावन बाई देवांगन ने अपने मकान का कब्जा दिलवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना घर अपनी बेटी दमाद को रहने दिया था लेकिन अब बेटी दमाद बहुत परेशान कर रहे है। घर भी खाली नहीं कर रहे है। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण योजना अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!