जांजगीर चांपा

पति ने की पत्नी की हत्या , पुलिस को किया गुमराह पीएम रिपोर्ट में खुलासे के बाद पति गिरफ़्तार

*पति ने की पत्नी की हत्या , पुलिस को किया गुमराह पीएम रिपोर्ट में खुलासे के बाद पति गिरफ़्तार* …

_______________________

*जुनैद खान*


जांजगीर चांपा –जिले में स्थित मड़वा सीएसईबी कॉलोनी क्वार्टर में 24 अगस्त को महिला तृप्ति शर्मा उर्फ (काजल) 36 वर्ष की लाश खिड़की के लोहे में चुनरी पर लटकी मिली हुई मिली थी जिसकी जनकारी उसके 10 साल के बेटे ने पड़ोसीयो को दी थी जिन्होनें पुलिस को जानकारी दी वही एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें आत्महत्या करने का जिक्र था लेकिन मामले की जांच में जूटी पुलिस को महत्तवपूर्ण सफलता मिली है परिजन और आस के लोगों से की गई पूछ्ताछ से इसे आत्महत्या ना मान कर हत्या की आशंका जताई गई जिसकी जांच में भी तथय सही पाए गए और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी गलl दबा कर हत्या की जाने की बात सामने आई जिस पर पुलिस ने मृत्क के पति यशवंत कुमार शर्मा उर्फ गोलू 39 वर्ष को संदेह के आधार पर जब पूछताछ की तो वह पहले गुमराह करता रहा लेकिन जैसे ही कढ़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया जिसे जांजगीर पुलिस ने धारा 302 ,201 भादवी के तहत गिरफ़्तार कर न्याय रिमाण्ड मे भेज दिया गया

Back to top button
error: Content is protected !!