



khabar 36 garh News in bilaspur

*अनियंत्रित इको कार पुल से जा टकराई पत्नी की मौत , पति घायल रतनपुर क्षेत्र की घटना* …
————————
एडिटर
मोहम्मद जुनैद खान
————————
बिलासपुर न्यूज़ 29 अगस्त 2023 /- जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चपोरा में आज सुबह एक अनियंत्रित इको कार सड़क किनारे पुल से टकराने से कार में सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार चला रहे पति घायल हो गया जिसे रतनपुर पुलिस ने रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 5:00 बजे के करीब गौरेला से सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम धनिया आ रहे इको क्रमांक सीजी 04 पीडी 7591 में सवार अपने कार से संतुलन खो दिया जिसे सड़क किनारे बने पुल से टकरा गई जिस पर कार में सवार पत्नी योग्याता मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार चला रहे पति अजय मिश्रा घायल हो गया जिसे रोड से गुजर रहे लोग उसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी जिसका बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतिका के शव को मर्चुरी भेज घायल पति को इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस मामले कि जांच में जूट गई है

