बिलासपुर

चोरी की पांच मोटरसाइकिल की साथ तीन आरोपी गिरफ़्तार ,सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 garh News in bilaspur

चोरी की पांच मोटरसाइकिल की साथ तीन अारोपी गिरफ़्तार ,सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही
————————




बिलासपुर/-शहर के सिविल लाइन थाना एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों से रोजाना बाइक की हो रही चोरी की घटनाओ मे पुलिस को सफ़लता हासिल हुई है इसी कड़ी में शनिवार को तीन बाइक चोर को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा | प्रार्थीयो द्वारा संबंधित थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है मामले की जांच में जूटी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है
————————
जिनके कब्जे से हाल ही मे ,नर्मदा नगर से अपाचे बाइक , नागदोने कॉलोनी से एक्टिवा , राजीव गांधी चौक , से चोरी हुई एक्टिवा सहित दो अन्य ,वाहनों को बरामद किया है | गैरताल है कि पिछले दिनों बाइक चोरी की वारदात सामने आई थी जिनकी जांच सिविल लाइन पुलिस द्वारा की जा रही थी | तभी मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लड़के चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेत्रत्व में उक्त संधियों को पकड़कर कढ़ाई से पूछत ताछ किया गया |
————————
जो सिविल लाइन क्षेत्र में कुछ मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया अरोपी , मृगेंद्र (उर्फ) मानव गिरी , आदित्य मिरी , और भागवत जयसवाल ,के कब्जे से मोटरसाइकिल अपाचे क्रमांक CG 10 AU 1800 क्रमांक CG 10 AU 4508 एक्टिवा क्रमांक CG 10 Y 5181 को थाना सिविल लाइन में अप्राध क्रमांक 812 , 826 , 827 /2023 पर जब्त किया गया
————————
एवं अन्य दो मोटरसाइकिल को धारा 41-1- 4 ,जाफौ और 379 भादवि में अlरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया अरोपियों के कब्जे से कुल पांच नग मोटरसाइकिल जब्त कर विधिवत गिरफ़्तार कर अरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया|
_______________________

*जप्त किये गये मोटरसाइकिल*

CG10 AU 1800

CG10 AU 4508

CG10 Y 5181

Back to top button
error: Content is protected !!