बिलासपुर

शातिर चोर चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे बंद घर का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात तथा घरेलू सामान को किया था चोरी

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur


थाना – सरकंडा अप क्र – 1230/23
धारा – 380 भादवि


शातिर चोर चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे बंद घर का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात तथा घरेलू सामान को किया था चोरी


आरोपी के कब्जे से घरेलु सामान,चांदी के जेवरात
सहित 25000 का समान जप्त



अजय यादव उर्फ सोनू पिता दशरथ यादव उम्र 28 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकंडा




बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 7-9-23 को प्रार्थी शेष कुमार साहू निवासी आशावन बिरकोना रोड थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह पिताजी की तबीयत खराब होने से 16-8-23 को अपने पिताजी को देखने भिलाई गया हुआ था कि दिनांक 6-9-23 को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि इसके घर का ताला टूटा हुआ है और घर से सामान बिखरा हुआ है सूचना मिलने पर प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ वापस बिलासपुर आकर घर में देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था कमरे किचन का सामान बिखरा हुआ था घर में लगे नल के टोटी, कासा के बर्तन, सिलेंडर, टीवी तथा अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ चांदी के पायल और बच्चों के चांदी के जेवर को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है कि सूचना पर तत्काल अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया तथा अज्ञात चोर का पता तलाश लगातार आसपास के क्षेत्र में किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिला की एक व्यक्ति बंधव पारा के पास पुराने घरेलू सामान को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय यादव बंधवा पारा का रहना बताया पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर दिनांक 6-9-23 को ताला तोड़कर चोरी करने की घटना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी गए चांदी के जेवर सहित टीवी, सिलेंडर तथा अन्य घरेलू सामान कीमती करीब ₹25000 को जप्त किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Back to top button
error: Content is protected !!