बिलासपुर

बेहतर पुलिसिंग क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया गया …

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

बेहतर पुलिसिंग , क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया गया



बिलासपुर {मोहम्मद जुनैद खान}- बिलासपुर -पुलिस अधिक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा बेहतर पुलिसिंग क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया जाता है l माह अगस्त 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ सम्मान से सम्मानित किया गया l

जिनमें महामहिम राष्ट्रपति महोदया के आगमन के दौरान उत्कृष्ट व्यवस्था बनाने हेतु आरआई भूपेन्द्र गुप्ता, थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत अलका एवेन्यू में हुई चोरी में आरोपियों से 13 लाख की बरामदगी में सराहनीय योगदान हेतु उ.नि. अजहरउद्दीन, अल्पावधि में नाबालिग बालिका की अर्न्तप्रान्त से दस्तयाबी करने पर स.उ.नि. मेलाराम कठौतिया, बड़ी संख्या में वारंटों की तामीली एवं महिला अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु स.उ.नि. ऐश्वरी मिश्रा, थाना सिरगिट्टी, सरकण्डा थाना क्षेत्र में घटित दोहरे हत्याकांड के घटना घटित कर भाग रहे आरोपियों को तत्काल में अभिरक्षा में लेने पर प्र.आर. 459 प्रमोद सिंह, सजगता एवं मुस्तैदी से कर्तव्य निर्वहन कर यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान हेतु एनसीओ (होमगार्ड) अश्वनी पाण्डेय एवं सुरक्षा उपकरणों एवं रक्षित केन्द्र के भण्डार-गृह में उत्कृष्ट रख रखाव हेतु आर. 67 कृष्णा बघेल को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है..

Back to top button
error: Content is protected !!