रतनपुर

नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत , रतनपुर थाना क्षेत्र की घटना ….

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in Ratanpur

नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत , रतनपुर थाना क्षेत्र की घटना ….
————————
News

{मोहम्मद जुनैद खान}-बिलासपुर रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे एक सब्जी विक्रेता की ,बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई l मिली जानकारी के अनुसार संधिपारा रतनपुर निवासी शत्रुघ्न दास मानिकपुरी अपने मेस्ट्रो मोपेड क्रमांक CG 10 AU 8268 में सब्जी बेचकर भरारी बाजार से रात 9:00 बजे बजे के लगभग लौट रहा था l तभी मदनपुर के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया l हादसे में सब्जी विक्रेता शत्रुघ्न दास मानिकपुरी की मौत हो गई l सूचना पर रतनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया l एवं वाहन के आधार पर परिजनों की तलाश की गई , जिसकी खबर लगते ही मृतक के पिता ने शव की सिनाख्त की , जिसके पर आज पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है l वही मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 A IPC के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है

Back to top button
error: Content is protected !!