सोशल मीडिया , फेसबुक मे दोस्ती कर बदनाम करने का डर दिखाकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया,फेसबुक मे दोस्ती कर बदनाम करने का डर दिखाकर पैसे की मांग करने वाले अारोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार …
News
बिलासपुर {मोहम्मद जुनैद खान}- बिलासपुर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक मे दोस्ती कर बदनाम करने का डर दिखाकर पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है मामले में पूर्व में प्रार्थीया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि फेसबुक के माध्यम से सिंघोरा जिला शक्ति निवासी रामदास चंद्रा से उसकी दोस्ती हुई थी ईसी बिच दोनो मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत चल रही थी ईस बिच अारोपी ने प्रार्थीया को शादी का प्रलोभन देकर मिलने आने बोला गया प्रार्थीया द्वारा मिलने आने से मना करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थियों को बदनाम करने की धमकी देते हुए 60000 रुपये की मांग की प्रार्थीया द्वारा डर कर आरोपी के बैंक खाते में ₹ 3000 ऑनलाइन ट्रांसफर की गई ,आरोपी द्वारा प्रार्थियों से 57000 रु और मांग की जा रही थी l जिसे परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत सिटीकोतवाली थाने में दर्ज कराई , जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अारोपी धर्मदास चंद्रा को मंदिर के पास नगर थाना कोतरा रोड , जिला रायगढ़ से गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है
उक्त कार्यवाही मे- थानाप्रभारी उत्तम साहू सहायक उपनिरीक्षक सीता साहू, प्रधान आरक्षी बलराज सिंह , आरक्षक नुरुल कादिर,प्रेम सूर्यवंशी , गोकुल जांगड़े एवं साइबर सेल की अहम भूमिका रही