मितानिनो को साल श्रीफल एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया गया

समाजोपयोगी कार्यों के लिए मितानिनों का किया गया सम्मान
सीपत(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) ख़बर 36 गढ़ न्यूज,,,
नगर पंचायत मल्हार में मितानिन दिवस मनाया गया l जिसमें मितानिनो को साल श्रीफल एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा समाजोपयोगी किए गए कार्यों हेतु उनको प्रोत्साहन दिया गया तथा आगामी कार्य करने के लिए उनका उत्साह उत्साहवर्धन करते हुए शुभ कामनाएं दिए गए उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष श्री अनिल कैवर्त, एल्डरमैन अमित पांडे, पार्षदगण विष्णु कैवर्त, मोहन कैवर्त, बबलू भारद्वाज उमेश पाटील एवं मुख्य लिपिक सीताराम मरावी ,भानु प्रसाद निषाद, मिथिलेश श्रीवास, कमलेश साहू ,उमेश साहू,
विशाल सिंह चौहान एवं कर्मचारी गण सहित मितानिनो में एमटी श्रीमती अंजू राय, बीआरपी सुनीता मधुकर ,यशोदा वर्मा, सुखन बाई कैवर्त,मंगलाबाई जांस्कर, मंगलीन बाई कैवर्त,राधिका वर्मा, ललिता कैवर्त, निर्मला धीमर, जागृति कुर्रे आदि उपस्थित थे