बिलासपुर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा का स्थानांतरण , बिलासपुर से राजनांदगांव पर विदाई समारोह

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा का स्थानांतरण , बिलासपुर से राजनांदगांव पर विदाई समारोह* …



बिलासपुर-{मोहम्मद जुनैद खान} बिलासागुडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा के विदाई समारोह का कल 21 सितंबर को आयोजन किया गया था। श्री राहुल देव शर्मा का स्थानांतरण बिलासपुर से राजनांदगांव जिला कर दिया गया है। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा श्री राहुल देव शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर सुचारू रूप से दायित्वों का निर्वहन करने पर उन्हें बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीयों/कर्मचारीयों द्वारा श्री राहुल देव शर्मा के साथ तैनाती के दौरान अपनी-अपनी स्मरणीय बातों को साझा किया गया। विदाई समारोह मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप पटेल ,नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, डीएसपी मुख्यालय श्री राजेश श्रीवास्तव, लाइन डीएसपी मंजू लता कुजूर ,डीएसपी सी डी लहरे, डीएसपीसी सी डी टंडन रक्षित निरीक्षक श्री भूपेंद्र गुप्ता एवं वरिष्ठ अधिकारी जिले के सभी थाना प्रभारी व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!