मोटर सायकल चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियो के कब्जे से मो.सा. हीरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 किमती 15000 रू जप्त किया गया
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर
जिला-बिलासपुर (छ.ग.) थाना- सीपत अप.क्र- 573/2023 धारा 379, 34 भादवि
मोटर सायकल चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से मो. सा. हिरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 किमती 15000रू जप्त किया गया
आरोपी–अनिकेत साहू पिता शनीराम साहू उम्र 22 साल निवासी अकलतरी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हा०मु० खैरा लगरा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. , चंद्रशेखर पटेल पिता भागीरथी पटेल उम्र 22 साल निवासी खैरा लगरा मंदिर पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.,निलेश साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 22 साल निवासी खैरा लगरा मंदिर पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर:- मामलों के विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी वेदप्रकाश टंडन पिता मालिक राम टंडन उम्र 30 साल निवासी रांक थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.09.2023 को शाम करीबन 04.00 बजे अपने मो0सा0 हिरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 को रांक डेम के पास खड़ा करके काम करने रांक 01 नंबर डेम मे गया था । शाम करीबन 07.40 बजे काम करके वापस अपने मो०सा० के पास आकर देखा तो जहां पर मोटर सायकल खड़ा कर रखा था मो०सा० नही था जिसका आसपास पता तलास किया पता नही चला मेरी पुरानी इस्तेमाली मो०सा० हिरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 जिसका चेचिस नंबर MBLHA12ACE9M13964 इंजन HA12EME9M14339 कीमती 15000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिली की ग्राम नवाडीह सीपत मे तीन व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थें जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी.यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्गदर्शन प्राप्त कर विशेष टीम बनाकर घेरा बंदी किये जो ग्राम मटियारी की ओर से एक मोटर सायकल मे तीन व्यक्ति आते मिला जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिकेत साहू चंद्रशेखर पटेल एवं निलेश साहू साकिनान खैरा लगरा हो होना बताया जिससे बारिकी से पूछताछ किया गया जो उक्त मोटर सायकल हिरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 को रांक राखड डेम के पास से चोरी करना बताये जो आरोपीगण को थाना लाकर विधिवत दिनांक 26.09.2023 के 10.40,10. 50, एवं 11.00 बजें गिर कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान सउनि बृजमोहन कश्यप आर. शरद साहू ,धीरज कश्यप , रोहित टंडन मुकेश की विशेष भूमिका रही