बच्चों की सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है : बसंत जायसवाल

खम्हरियां (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)ख़बर 36 गढ़ न्यूज
खम्हरिया : – शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में नव नियुक्त प्रधान पाठक बसंत कुमार जायसवाल द्वारा कार्यभार ग्रहण करने उपरांत उनका स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शाला परिसर में किया गया । सभी का मुंह मीठा कराया गया । विद्यालय परिवार की ओर से प्रधान पाठक बसंत जायसवाल का तिलक लगाकर,पुष्पमाला पहनाकर साथ ही बच्चों द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर नव नियुक्त प्रधान पाठक को गुलाब का पौधा भेंट कर पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाने हेतु अपील किया गया । प्रधान पाठक बसंत जायसवाल ने कहा, कि बच्चों की सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के सतत प्रयासरत रहूँगा। शाला प्रबंधन समिति और पालकों को सक्रिय रखकर ही बच्चों के हित में बेहतर कार्य किया जा सकता हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंद्रिका मिरी और आभार प्रदर्शन चरण दास महंत द्वारा किया गया । इस अवसर पर पालकों के साथ बच्चे उपस्थित रहे ।