रायपुर

फाउंडेशन से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं, जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है:- मोहम्मद सिराज

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन)

रायपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन):- आज 7 अक्टूबर 2023 को फाउंडेशन और मुझे अध्यक्ष बने 6 साल पुरे हुए मज़लिस ए शुरा, पदाधिकारी,हमशीरा ग्रूप व सभी साथियों का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने इन 6 सालों में मुझ पर इतना भरोसा किया और हमेशा मेरा साथ दिया जिसके कारण आज फाउंडेशन हजारों परिवारों से जुड़ चुकी है और कई लोग फाउंडेशन से जुड़ना चाहते है
अल्लाह हमारी खिदमतों को कबूल करें
मेरी हमेशा कोशिश रही है अल्लाह कि रज़ा के लिए कौम कि खिदमत करता रहूँ इन 6 सालों में मुझसे कोई गलतियां भी हुई होगी मै उसके लिए आप सभी से माफ़ी का तलबगार हूं माशाअल्लाह अब फाउंडेशन में कई ऐसे मजबूत ईमानदार और काबिल लोग अपनी खिदमत दे रहे हैं जिनको मौका मिले तो वह अपनी काबिलियत से फाउंडेशन को और नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं
0 फाउंडेशन से लोगों की बहुत उम्मीदें हैं,जिसको हम सभी को मिलकर पूरा करना है
00 आप सबका साथ बना रहे ,आगे भी बने इसी उम्मीद के साथ हम हमेशा साथ रहेंगे

मोहम्मद सिराज प्रदेश अध्यक्ष
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन

Back to top button
error: Content is protected !!