MUNGELI NEWS : मुंगेली पुलिस ऑनलाईन कंपनियों से खरीदे गये धारदार एवं बटनदार-फोल्डेड चाकू, एयरगन, लाईटर गन इत्यादि को मुंगेली पुलिस द्वारा कराया गया जमा
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर
MUNGELI NEWS : मुंगेली पुलिस ऑनलाईन कंपनियों से खरीदे गये धारदार एवं बटनदार-फोल्डेड चाकू, एयरगन, लाईटर गन इत्यादि को मुंगेली पुलिस द्वारा कराया गया जमा
मोहम्मद जुनैद खान ( क्राइम रिपोर्टर ) बिलासपुर : मुंगेली पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाईन कंपनियों से खरीदे गये धारदार एवं बटनदार-फोल्डेड चाकू, एयरगन, लाईटर गन इत्यादि को मुंगेली पुलिस द्वारा कराया गया जमा।
ऑनलाईन कंपनियों से वर्ष 2022 से वर्तमान तक के खरीददारों की मांगी गई थी, जानकारी चाकूबाजी एवं अन्य अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु कराया गया जमा। वर्तमान में मनोरंजन एवं वीडियो रील बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से स्टाइलिश, बटनदार, फोल्डेड चाकू, एयर पिस्टल, एयरगन, लाईटरगन आदि की खरीदी की जा रही है, जिसका उपयोग आपराधिक गतिविधियों में किया जा सकता है। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही चाकूबाजी एवं अन्य अप्रिय स्थिति की रोकथाम हेतु मुंगेली पुलिस द्वारा इस प्रकार के हथियारों की खरीदी-बिक्री करने वालों पर लगतार नजर रखी जा रही है,।जिसके तहत फ्लिपकार्ट एवं अन्य ऑनलाईन शॉपिंंग साईट से वर्ष 2022 से वर्तमान तक के खरीददारों की जानकारी प्राप्त कर थाना/चौकी में धारदार एवं बटनदार-फोल्डेड चाकू, एयरगन, लाईटर गन इत्यादि को जमा कराया गया है एवं युवाओं को समझाईश देते हुए उनके अभिभावकों को सूचना दी गई है
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रवि जांगड़े, मनोह सिंह ठाकुर, आरक्षक अब्दुल रियाज, रामकिशोर कश्यप, हेमसिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, राजू साहू एवं भेषज पांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही