जांजगीर चांपा
JANJGIR CHAMPA : BALAODA POLICE-400 लीटर डीजल लूट करने वाले फरार आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

JANJGIR CHAMPA : BALAODA POLICE–400 लीटर डीजल लूट करने वाले फरार आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ़्तार…
मोहम्मद जुनैद खान ( क्राइम रिपोर्टर ) जांजगीर चांपा : बलौदा पुलिस द्वारा रात्रि में ट्रेलर वाहन को रोक कर चाकू दिखाकर 400 लीटर डीजल लूट करने वाले फरार आरोपी मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम बिरगहनी थाना बलौदा को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ़्तार,पूर्व में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है रिमांड पर जेल ,आरोपी के विरूद्ध धारा 392, 294, 506, 34, 395, 120 बी भादवि एवम 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही