बिलासपुर

धनुहारपारा कुकदा स्कूल के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

शिक्षकों ने स्कुली छात्राओं को कृमि नाशक गोली बांटी गई


खम्हरियां:- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में बालवाड़ी से 5 वीं तक के 42 बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। शाला की वरिष्ठ शिक्षक चरण दास महंत द्वारा बच्चों को कृमि के कारण शरीर पर पड़ने वाले कुप्रभावों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा कृमि से किस प्रकार बचा जा सकता है उसके उपाय बताए गए। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी द्वारा कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल किस प्रकार खाना है उसे शिक्षिका द्वारा स्वयं खाकर बच्चो को दिखाया गया, इसके पश्चात सभी बच्चों को पारी -पारी से दवा खिलाई गई।बच्चों को दवा खिलाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताए गए सभी नियमों तथा सावधानियों का पालन किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानपाठक बसंत जाय सवाल, शिक्षिका श्रीमती चन्द्रिका मिरी तथा शिक्षक चरण दास महंत का सराहनीय योगदान रहा | इस अवसर पर द्वय शिक्षा सारथी कु. आरती पटेल, कु. राधिका साहू के साथ विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐

संपर्क करे.
91+9754493341, khabar36 Ghar.in

*_जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से_ ख़बर 36 गढ़

Back to top button
error: Content is protected !!