नौतपा में रूक रूक कर हुआं बारिश,43 डिग्री गर्मी से मिली राहत,खम्हरियां सहित क्षेत्र में बारिश
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर खम्हरियां जेवरा खोदरा वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में नौतपा के मौसम का रुख बीते दो-तीन दिनों से चल रहा है जो आज सुबह सुबह हवा गरज के साथ बारिश हुआं वहीं इस तरह मौसम लोगों के समझ से परे है सुबह-सुबह जहां आसमान पर घने काले बादलों के साथ ही नौतपा का दिन और तापमान 43 डिग्री के आसपास होने से स्थानीय ग्रामीणों को बारिश होने व ठंडी हवाएं चलने गर्मी से राहत मिलेगी वहीं दोपहर धूप निकलने से गर्मी नौतपा का सामना करना पड़ता है जंहा शाम होते-होते एक बार फिर से ठंडी हवाओं के साए में क्षेत्र दबाने आरंभ हो जाती है जंहा आज शुक्रवार सुबह से तेज हवाओं के साथ ही साथ बड़े बूंदों से बारिश होने लगा खम्हरियां व वनांचल क्षेत्रों मौसम के बदलने पर तापमान में बढ़ोतरी हुई थी जिसे माना जाने लगा था कि गर्मी का प्रकोप क्षेत्र को अपने आगोश में ले रहा है पर दो-तीन दिनों से मौसम के बदले मिजाज ने गर्मी की तपिश पर ठंडी हवाओं ने और बारिश होने से तापमान में यहां गिरावट हुआ है तत्कालिक तौर पर अंकुश लगा हुआ है आगे नौतपा के दिन बाकी हैं जंहा गर्मी बढ़ने एवं मौसम ऐसे ही रहने की संभावना जताई जा रही है