अध्यक्ष शशीकांत ने दिव्यांग सेवा संघ के आड़ में करता रहा पैसा वसूली का खेल
दिव्यांग सेवा संघ का अध्यक्ष शशीकांत साहू निकला स्वयं फर्जी दिव्यांग
दिव्यांग सेवा संघ के आड़ में धमकी दे कर करता रहा पैसा वसूली का खेल
मुंगेली बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 27 जून 2023:- मुंगेली रामगढ़ निवासी शशीकांत साहू दिव्यांग सेवा संघ का तत्कालीन अध्यक्ष हैं जिसके द्वारा दिव्यांग शासकीय सेवकों का शिकायत पर अवैध रूप से पैसा वसूली किया जाता रहा है जानकारी के अनुसार शशीकांत साहू वर्तमान में कंप्लीस्ट दिव्यांग श्रेणी का पदनाम ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है इन्होंने 75% परसेंट कम ट्रस्ट दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया है जिस प्रमाण पत्र में ना किसी भी अधिकारियों का सील मोहर है और ना हीं किसी सिविल सर्जन अथवा मेडिकल बोर्ड का हस्ताक्षर है केवल 1 सदस्य का हस्ताक्षर है परंतु इस सदस्य से संबंधित मुहर भी नहीं है मजेदार बात यह है कि शशिकांत साहू केवल 3 मीटर देखने में सक्षम है परंतु उसके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस 2017 में बनाया गया है जो पूर्ण रूप से गलत है साथ ही इसकी शिकायत संचालक कमिश्नर बिलासपुर व कलेक्टर मुंगेली से की गई है जंहा जल्द ही सख़्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है
2015 का विज्ञापन जारी हुआ तब शशिकांत साहू का डिग्री पूरा नहीं था
एक अन्य शिकायत में ग्राम क़ृषि विद्यालय संबंधित 2015 का विज्ञापन जारी हुआ था तब शशिकांत साहू का डिग्री पूरा नहीं था लेकिन विभाग के द्वारा बिना जांच किए नियुक्ति दे दी गई जिसकी शिकायत संचालक कृषि कमिश्नर बिलासपुर एवं कलेक्टर मुंगेली से किया गया है जंहा जल्द ही जांच कर कार्रवाई किया जाएगा
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*