अंशकालीन प्रशिक्षकों का साक्षात्कार निरस्त, दिव्यांग जनों के लिए मुल्यांकन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 जून से
दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन 30 जून से
समाचार
अंशकालीन प्रशिक्षकों का साक्षात्कार निरस्त
बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 28 जून 2023/ शासकीय महिला आईटीआई कोनी में अंशकालीन प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए 30 जून को साक्षात्कार रखा गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। यह साक्षात्कार लद्यु अवधि प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए होना था।
समाचार
सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 जून को
बिलासपुर, 28 जून 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 जून को सवेरे 11 बजे से जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभाभवन में आयोजित किया गया है।
समाचार
दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन 30 जून से
बिलासपुर, 28 जून 2023/ दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु जिले के विकासखण्डों में शिविर का आयोजन 30 जून से किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजनों की शल्य क्रिया जैसे हड्डियों का टूट जाना, हड्डियों में टेढ़ापन, पोलियो ग्रस्त, सेरेब्रल पाल्सी स्कोलियोसिस, मांसपेशियों में जकड़न, दुर्घटनावश अस्थि प्रभावित होना, सीटीईपी जन्मजात टेलिप्स इक्विनोवारस (क्लबफुट) आदि के लिए अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। साथ ही पूर्व में चिन्हित अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ, कृत्रिम अंग, मोटराईज्ड ट्रायसायकल, व्हील चेयर, कैलीपर्स तथा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च गुणवत्ता युक्त श्रवण यंत्र प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा विकासखण्ड के ग्राम खैरा में 30 जून, ग्राम सोनसाय में 7 जुलाई, ग्राम गोबरीपाट में 14 जुलाई को एवं जनपद पंचायत कोटा में 24 जुलाई को होगा। इसी प्रकार मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया में 3 जुलाई, ग्राम मस्तूरी में 10 जुलाई, ग्राम जोंधरा में 19 जुलाई एवं जनपद पंचायत मस्तूरी में 28 जुलाई को आयोजित होगा। तखतपुर विकासखंड के ग्राम देवतरा में 4 जुलाई, ग्राम मोछ में 13 जुलाई, ग्राम गनियारी में 21 जुलाई एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 27 जुलाई को आयोजित होगा। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम बुंदेला में 5 जुलाई, ग्राम टेकर में 12 जुलाई, ग्राम सेमरताल में 20 जुलाई एवं जनपद पंचायत बिल्हा में 26 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिले में 45.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सबसे अधिक सीपत तहसील में हुई बारिश
बिलासपुर 28 जून 2023/बिलासपुर जिले में 45.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा सीपत तहसील में 160 मिमी. वर्षा हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 49.2 मि.मी., बिल्हा में 7.2 मि.मी., मस्तूरी में 25.1 मि.मी., तखतपुर में 25.0 मि.मी., कोटा तहसील में 24.4 मि.मी., बेलगहना में 12.1 मि.मी., बेलतरा में 63.1 मि.मी., रतनपुर में 47.1 मि.मी. एवं बोदरी में 50.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें.. https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341