राजनांदगांव

राजनांदगांव विधानसभा में लड़ाई पूर्व सीएम रमन सिंह और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सखा गिरीश के बीच हैं…

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

राजनांदगांव विधानसभा सीट पर 29 प्रत्याशी मैदान में



अब राजनांदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह और गिरीश देवांगन के बीच काटें का टक्कर होगा

राजनांदगांव:- राजनांदगांव सीट पर अब 29 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापस लेने वालों में कई निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है जिसमें एक कांग्रेस नेता नरेश डाकलिया भी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन नरेश डाकलिया से मिलने उनके निवास पहुंचे थे इस मुलाकात के बाद कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर नरेश डाकलिया ने अपना नाम वापस लिया है
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्याशियों को टिकट देने के मामले में खफा राजनांदगांव के पूर्व महापौर ने कांग्रेस से बगावत करते हुए अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया था। पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने स्थानीय लोगों के सम्मान में नरेश डाकलिया मैदान में का नारा दिया था। लेकिन नरेश डाकलिया ने आज कांग्रेस के मान-मनव्वल के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस दौरान नरेश डाकलिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से फोन पर चर्चा हुई, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन भी उनके निवास पहुंचे, इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है

Back to top button
error: Content is protected !!