त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे दिलीप,चांदनी, बांधीं जोरदार टक्कर होगा मस्तूरी विधानसभा चुनाव में
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर
त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे दिलीप, चांदनी,बांधीं जोरदार टक्कर होगा मस्तूरी विधानसभा चुनाव में
जोगी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, मस्तूरी से चांदनी ,रेणु जोगी कोटा,ऋचा जोगी अकलतरा से लड़ेंगे चुनाव..
बिलासपुर/मस्तूरी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है वहीं अब जोगी कांग्रेस ने भी दूसरी लिस्ट जारी कर अपने उम्मीदवारों का नाम सामने कर दिया है।
इस बार फिर कोटा से डॉक्टर रेणु जोगी चुनाव लड़ेंगी तो वही उनकी बहू जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा सीट से फिर चुनाव लड़ेंगी ।
इससे पहले ऋचा जोगी अकलतरा से 2018 मे विधानसभा चुनाव की चुनाव लड़ चुकी है। जिसमें बीजेपी के सौरभ सिंह और ऋचा जोगी की टक्कर हुई थी। 2018 में बीजेपी से सौरभ सिंह ने जीत हासिल की थी और ऋचा बहुत कम मतों से हारी थी इस बार फिर भी मुकाबले का टक्कर का हो सकता है।
अकलतरा में जहां भाजपा के विधायक सौरभ सिंह उम्मीदवार हैं वही कांग्रेस ने राघवेन्द्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। अकलतरा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इँजी आनन्द प्रकाश मिरी और बसपा से डा विनोद शर्मा भी मजबूती के साथ अपना दावा पेश कर रहे है। अब जोगी जनता कांग्रेस पार्टी से डा रिचा जोगी के अकलतरा से चुनाव में उतरने के बाद यह चुनाव दिलचस्प हो गया है अकलतरा में पंचकोणीय स्थिति बनती दिख रही है तो वही बिलासपुर जिले की बात करे तो यहां कोटा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी व्दारा जहां अटल श्रीवास्तव को मैदान में उतारा गया है वही भाजपा से बिलासपुर के पूर्व सांसद दिलीप सिंह जूदेव जिन्होंने पूर्व मे कांग्रेस से उम्मीदवार रही डा रेणु जोगी को बिलासपुर लोकसभा चुनाव में हराया था,उनके बेटे प्रबल प्रताप सिॆह जूदेव को अपना प्रत्याशी बनाया है एक बार फिर से जूदेव परिवार व जोगी परिवार आमने सामने है जीत किसकी होगी यह देखना दिलचस्प रहेगा आज जारी उम्मीदवारों की सूची में छत्तीसगढ जनता कांग्रेस से वर्तमान विधायक डा रेणु जोगी के मैदान में उतरने से कोटा विधानसभा में त्रिकोणीय स्थिति नजर आ रही है वैसे कोटा विधानसभा में लोकप्रियता,सहजता,अपने आत्मीय संबंधों और सद्ब्यवहार के चलते डॉ रेणु जोगी का पलड़ा काफी मजबूत दिखाई दे रहा है