मस्तूरी

मस्तुरी प्रत्याशी बांधी का चुनावी दौरा जारी,चुनावी जनसंपर्क में उमड़ रही भीड़

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

मस्तुरी प्रत्याशी बांधी का चुनावी दौरा जारी,चुनावी जनसंपर्क में उमड़ रही भीड़

बिलासपुर । मस्तूरी भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्णमूर्ति बांधी का मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा लगातार जारी है।इसी क्रम में बांधी मंगलवार को किरारी और मानिकपुर में पहुंच कर जनसंपर्क किया।
यहां व्यापारियों से भेंट कर बांधी ने कहा की आप सभी के बीच आकर मुझे लग रहा है मैं अपने परिवार के बीच आया हूं लंबे समय तक मैने मस्तूरी में क्लीनिक चलाई है आप सभी से लगातार संपर्क रहा और आप सभी के साथ से विश्वास से और मार्गदर्शन से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है की चुनाव की इस घड़ी में मेरा यह परिवार मेरे साथ साथ खड़े होकर इसे अपना चुनाव समझ कर मेरा मार्गदर्शन करते हुए मुझे इस पड़ाव को भी पार कराएंगे।
तत्पश्यात डॉ. बांधी ने मस्तुरी के मानिकपुर में व्यापक जनसंपर्क किया लोगो से भेंट कर भ्रष्ट और निरंकुश कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए, छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए आह्वाहन किया। इस दौरान विधायक बांधी राम लीला कार्यक्रम में शामिल हुए और क्षेत्रवासियों को विजया दशमी की शुभकामनाएं दी

Back to top button
error: Content is protected !!