Bilaspur News : Torwa Police : अवैध नशीली पदार्थ बिक्री करते हुए 04 आरोपी गिरफ़्तार , तोरवा पुलिस की कार्यवाही…

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

Bilaspur News : Torwa Police : अवैध नशीली पदार्थ बिक्री करते हुए 04 आरोपी गिरफ़्तार ,तोरवा पुलिस की कार्यवाही…
मोहम्मद जुनैद खान बिलासपुर : जिले में निजात अभियान के तहत रविवार को तोरवा पुलिस ने घेराबंदी कार्रवाई की, जिसमें 4 आरोपी अवैध शराब और गाँजे का कारोबार करते पकड़े गए जिनके कब्जे से 33.500 लीटर कच्ची शराब और 10 किलो 200 गाँजा जब्त किया गया है। मिलीजानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तोरवा पुल के नीचे घेराबंदी की जहाँ गोविंदा विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 20 साल पता लालखदान उधोनगर को एक एक्टिवा और 17.280 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया, वही उसी जगह पर भूपेंद्र चौहान पिता अजय चौहान उम्र 20 साल परियापारा लालखदान और नवीन वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 20 साल लालखदान को पकड़ा जिनके कब्जे से 16.200 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया है। इसी तरह आरपीएफ कॉलोनी पानी टंकी के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतू ग्राहक की तलाश कर रहे विजय मुकुंद वाहने पिता मुकुंद राव वाहने उम्र 39 साल निवासी नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा गया है जिसके कब्जे से 10.250 किलोग्राम गाँजा जब्त किया गया है, मामलों में पुलिस ने आबकारी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, प्रधान आरक्षक किशन लाल नवरंग प्रधान आरक्षक साहेब अली, आर. अशोक चंद्राकर लक्ष्मी कश्यप , मुपेंद्र सिंह सहित स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।